दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के दिल्ली कानपुर हाईवे स्थित गांव जतनपुर चिकवटी के पास की है। जहां रविवार की देर शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने दो बाइक सावरो को रौंद दिया इसी दौरान मौके से भाग रहे ट्रक ने रोड पर एक मंदबुद्धि युवक को भी रौंद दिया।भीषड सड़क हादसे में बाइको पर सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई।जबकि हादसे में चार घायल।