डुमरांव प्रखंड का पुराना भोजपुर मध्य विद्यालय आजकल शिक्षा का मंदिर कम और असामाजिक तत्वों का गढ़ बन गया है। रविवार देर रात उपद्रवियों ने नगर परिषद का डस्टबिन उखाड़कर विद्यालय के मुख्य गेट में फंसा दिया, जिससे सोमवार सुबह 9 बजे सैकड़ों छात्र-छात्राएं और शिक्षक विद्यालय में प्रवेश नहीं कर सके। पुलिस बुलाने पर गेट खुला और पढ़ाई शुरू हो पाई।