प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे सीएम हेमंत सोरेन ने नगर विकास और आवास विभाग के अंतर्गत नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने जेटीडीसी के लोगो तथा वेबसाइट का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड को मजबूत और बेहतर बनाने की दिशा में हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।