जोजरी बचाओ आंदोलन के तहत आयोजित हो रही महा रैली में बायतु से बड़ी संख्या में रविवार दोपहर 2:30 बजे आरएलपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रवाना हुए। बालोतरा जिले के डोली में जोजरी बचाओ आंदोलन के तहत आज एक विशाल महा रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली डोली टोल प्लाजा के समीप राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के बैनर तले आयोजित की गई है।