डूंगरपुर। जिले के सीमलवाड़ा मार्ग पर बाइक सवार के ब्रेक लगाने के दौरान ब्रेक के चिपकने से बाइक सवार युवक असंतुलित हो गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के गंधवा पाल निवासी तुलसीराम पिता हूरमां रोत शुक्रवार रात 11 बजे बलवाड़ा परिजनों को मिलकर वापस अपने घर गंधवा पाल लौट रहे थे।