चारामा क्षेत्र के ग्राम दमकसा में गुरुवार की शाम 5 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां नेगी बाबा मंदिर के पास एक अज्ञात शिशु मिला। ग्रामीणों ने मंदिर के पास एक शिशु के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद वे वहां पहुंचे और देखा कि लगभग एक से दो महीने का दूधमुंहा बच्चा कपड़ों के साथ वहां पड़ा था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।