शुक्रवार की शाम करीब 5:45 पर पोकरण जिला अस्पताल के कार्मिकों ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि शुक्रवार को रामदेवरा से एक युवक को बेसुध अवस्था में पोकरण के जिला अस्पताल लाया गया । जहां युवक की अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई । युवक कान सिंह उम्र 29 वर्ष जिसकी शादी 2014 में हुई थी कान सिंह के दो बेटियां और एक बेटा है । कान सिंह रामदेवरा में दुकान चलाताथ