मंगलवार की शाम करीब 5:45 पर बइया गांव के गाले की बस्ती में सोलर कंपनी के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि कंपनी की गाड़ी से दो की दर्दनाक मौत हो गई थी गाड़ी कंपनी के कार्मिक चला रहे थे जिससे मोती सिंह और विक्रम सिंह की मौत हो गई थी । ग्रामीणों ने कहा कि 6 दिन से धरने पर है ना प्रशासन मौके पर पहुंचे और ना ही हमारी मांगों की सुनवाई की गई ।