भाजपा के च. दादरी विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में दादरी-रोहतक रोड का टेंडर होने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं होने का मुद्दा उठाया। जिस पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा 15 सितंबर से निर्माण शुरू करने बारे जवाब दिया है।