बुधवार को शाम करीब 7:10 पर जिला प्रशासन ने प्रेस नोट जारी कर पीलिया को बताया कि तुर्की की बस्ती और कुंडा में जन सुरक्षा योजना के लिए संतप्ति एवं वित्तीय साक्षरता के लिए जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया । कैंप का निरीक्षण कमल सिंह खींची ने किया । शिविर का उद्देश्य साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी देना और खातों में री केवाईसी करवाना ।