शिवसागर थाना क्षेत्र के समीप NH-2 को अपराधियों के शिकार हुए मृतक जोखन शाह के परिजनों ने रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब पुरे 3 घंटे तक जाम कर दिया।बताते चले की मृतक के परिजनों ने कहा की मुझे प्रशासन से उचित न्याय और तत्काल मुआवजा दिया जाए।जहाँ इस मृतक के परिजनों को समझाने और NH-2 को जाम मुक्त कराने को लेकर सासाराम DSP, SDO,शिवसागर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष