बोलबा प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों के आतंक पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंनगाड़ी ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने शनिवार को दिन के 12:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर वन विभाग के सचिव को पत्राचार करेंगे ताकि क्षेत्र में हाथियों के लिए ठोस समाधान हो ।इसके अलावा हाथी कॉरिडोर सहित अन्य चीजों को लेकर भी बात रखेंगे।