रामगढ़ /थाना क्षेत्र में कई बरसों से अलग-अलग मामलों में फरार दो अभियुक्तों को पुलिस ने गुरुवार 2,00 पीएम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेजा गया।जिसमें बगबिंधा में अफीम की खेती करने व दस बरसों से फरार थाना कांड संख्या 27/15 के रामप्रसाद कुंवर तथा दुसरे मामले थाना कांड संख्या 51/11के अभियुक्त शिवराम किस्कू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेजा गया।