कलहाबाद के उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय कलहाबाद में शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे को वर्ग अष्टम के 59 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण का कार्य समारोह आयोजित कर किया गया। इस दौरान मुखिया कलावती देवी ने छात्रों के बीच साइकिल वितरित कर उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया।