उज्जैन में शिप्रा नदी में शनिवार रात करीब 8 बजे गिरी कार की तलाश लगातार जारी है। कार में तीन पुलिसकर्मी सवार थे। इनमें से टीआई अशोक शर्मा का शव मिल चुका है, जबकि दो पुलिसकर्मियों की तलाश अब भी जारी है। हादसे को 36 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की 70 से अधिक सदस्यीय टीम सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है।