इगलास गौण्डा में टाटा 709 ने बाइक सवार में मारी टक्कर गौंडा क्षेत्र के गांव मानगढी नहर पर तेज रफ्तार टाटा 709 गाड़ी चालक द्वारा बाइक सवार में टक्कर मारी दी जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। वहीं गाड़ी चालक टाटा 709 गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी अलीगढ़ की तरफ से गौंडा की तरफ आ रही थी वहीं नीरू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जगदेव नगरिया गौंडा से जा रहा था