शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद की ग्राम नौगवा निवासी राम लडैते पुत्र बहादुर ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देने के बाद रविवार दिन के 9:00 बजे बताया कि उसकी ग्राम रौली बौरी में गाटा संख्या 199 का खेत है जिसके पास से एक चक मार्ग निकला हुआ है इस चक मार्ग को जोत कर गाटा संख्या 200 के मालिक लाल राम व सर्वेश ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया.