SP विनीत जायसवाल ने रविवार शाम 4बजे PET परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया है जिले में 18 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से नकल विभिन्न परीक्षा संपन्न करवाई जा रही है,PET की प्रथम पाली की परीक्षा में 1050 और द्वितीय पाली की परीक्षा में 991 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे,प्रथम6246और6305 परीक्षार्थी परीक्षामें शामिल हुए हैं