रूपवास उपखण्ड के रुदावल थानांतर्गत गांव डुमरिया में हर वर्ष विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन सिद्ध बाबा के मेले में किया गया। दंगल की आखिरी कुश्ती विधायक डॉ ऋतु बनावत की तरफ से शेरा पहलवान और सुमित के मध्य करवाई गई, जिसमें शेरा पहलवान ने विजयी रहे।मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था को संभालने के लिए सर्किल सी ओ नीरज भारद्वाज, रुदावल थानाधिकारी बालकृष्ण आदि मौजूद थे