सीयर ब्लॉक के शाहपुर टिटिहा गांव में चकबंदी विभाग द्वारा निकाले गए सुरक्षित भूमि को हड़पने का खेल सामने आया है। आरोप है कि गांव की प्रधान कमली देवी, उनके पति रविंद्र सिंह यादव और अतिक्रमणकारी धरमु यादव ने मिलकर फर्जी ग्रामसभा प्रस्ताव बनवाया। इस प्रस्ताव पर दो निरक्षर महिला ग्राम पंचायत सदस्य राधिका देवी और सीतारामी देवी के फर्जी हस्ताक्षर किया गया।