नावाडीह प्रखंड के मुंगोरंगामाटी पंचायत के कोठी गाँव में करंट की चपेट में आने से ठाकुर महतो की भैंस की मौत हो गयी बताया जाता है कि मवेशी की मौत से किसान को लगभग 50 हजार रु का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी किसान ने इसकी जानकारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी और बिजली विभाग को देते हुए मुआवजे की मांग की है. किसान के अनुसार दोपहर शाम ,भैंस गांव के बगल के खुले में चर रही थी