बुधवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानिश्वर सीएचसी सभगार में बुधवार को कुष्ट उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लेकर सहिया और सहिया साथी को प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी के अनुसार ड्रा हरप्रसाद मिखर्जी के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां दक्षिणजोल और हरिपुर पंचायत के सहियाओं को कुष्ट उन्मुखीकरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।