अनुमंडल पुलिस कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा जनता दरबार लगाया गया, जिसमें आम लोगों और परिवादियों की समस्याएं सुनी गईं। उपस्थित लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाएगा।