हनुमानगढ़ टाउन पुलिस द्वारा चिट्टा तस्कर को शवो के साथ तंत्र साधना करते गिरफ्तार करने के मामले में आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने आरोपी को जेल भिजवा दिया है। दरअसल 115 ग्राम हेरोइन चिट्टा नशा बरामदगी के मामले में टाउन पुलिस को आरोपी पूर्णराम उर्फ अघोरी की तलाश थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अघोरी के भेष में शवो के साथ तंत्र साधना करता था।