थाना सिरसिया पुलिस की एंटी रोमियो एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं बालिकाओं को देख स्टंटबाजी करने, उत्पात मचाने वाले 11 अभियुक्तों को सिरसिया क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर स्टंटबाजी मे प्रयुक्त मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया। गिरफ्तारी बीते बुधवार हुई समय नहीं पता प्रेस नोट आज जारी हुआ है।