पुनहाना खंड के गांव ठेक के खालिद ने आज बताया कि गांव में बारिश की वजह से मोहम्मद पिता का नाम रमजान के 4 कमरे गिर गए। मोहम्मद ने दो कमरा बनाए हुए थे और उनके ऊपर दो कमरा बना रखे थे। बारिश की वजह से चारों कमरे गिर गए। शुक्र है किसी के कोई चोट नहीं लगी लेकिन सामान जो घर में रखा हुआ था वह सब टूट गया है