कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा आवेदन सबका ध्यान खींच लाया। गोहरगंज तहसील के हेमंत मांझी ने प्रशासन से अपनी प्रेमिका से शादी कराने की मांग की। हेमंत ने आवेदन में लिखा कि वह और उसकी प्रेमिका पिछले छह साल से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं।