इंदोरा क़ी पंचायत मंड मजवाह के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में पहली बार इतना पानी आया है. उनके वक्तव्य का वीडियो बुधवार करीब 11 बजे से खूब वायरल हो रहा है. जिसमे लोग कहते सुनाई दे रहे है कि वह पिछले करीब 50 -60 सालो से जहां पर रह रहे हैं. बताया 1988 में भी उनके क्षेत्र में इतना पानी नहीं आया था जितना इस बार आया है.