दारू प्रखंड में एक बार फिर जंगली हाथियों का झुंड ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनकर लौट आया है। हाथियों का यह झुंड क्षेत्र के कई गांवों में उत्पात मचाते हुए फसलों को बर्बाद कर रहा है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल बना है। हाथियों का दारू प्रखंड के कवालू, गोपलो, हरली, पेटो गांव में धान समेत कई फसलों को रौंदकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।