जिला मुख्यालय को जोडऩे वाली सुन्हाणी पनौल सडक़ सुकड़ी के समीप भारी भरकम चिट्टान गिरने के बाद अवरूद्ध हो गई है। इस सडक़ पर वाहनो ंकी आवाजाही पूरी तरह से बंद है। हालांकि लोक निर्माण विभाग की ओर से क्षेत्र में बंद सडक़ों को खोलने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन बारिश का कहर इतना है कि दोबारा लैंडस्लाइडिंग हो रही है। जिससे सडक़ के बंद हो रही है।