महेंद्रगढ़ शहर की कैची मोड पर स्थित शराब के ठेके को एक्साइज विभाग ने सील कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शराब के ठेके पर लंबे समय से निर्धारित रेट से कम दामों में शराब बेची जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। एक्साइज विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में ठेके पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।