बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरी छिबरामऊ के जरैला गांव में स्कूल जाते समय बच्चों से भरी नाव का बिगड़ा संतुलन पलटी,एक छात्रा ऋतु को मामूली चोट आई है,बड़ा हादसा टला।जरैला गांव में एक नाव हादसे का मामला सामने आया है गुरुवार को स्कूल जाने के लिए कुछ बच्चे नाव में सवार हो रहे थे। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।