इगलास तहसील के गौंडा थाना क्षेत्र के गांव दमकौली में महिला को उकसा कर छत से गिरने के आरोप की प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। अंकित कुमार पुत्र हरवीर सिंह निवासी शाहपुर थाना खैर के द्वारा कहा गया कि बहन अर्चना की शादी छह वर्ष पूर्व सोनू पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी दमकौली के साथ कराई गई थी,दहेज में दस लाख रुपए खर्च किए जिससे ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करते