जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग को लेकर समीक्षा बैठक अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आहुत की गई। जिसमें सभी पंचायत/ग्राम में नये बहुदेशीय पैक्स/डेयरी एवं मत्स्यजीवी सहकारी समिति एवं वर्तमान मे क्रियाशील पैक्स एवं डेयरी/मत्स्यजीवी सहकारी समिति को भारत सरकार के विभिन्न चिन्हित क्रियाशील योजनाओं के सम्मिलन हेतु जिला स्तर करनेका निर्देश दिया गया।