दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के गांव लधौआ से सामने आई है। जहां बीते दिन हुई भारी बारिश के बाद एक गरीब किसान के मकान की छत भरभरा कर गिर गई।गनीमत रही उस समय गरीब किसान का परिवार घर के बाहर तिरपाल में बैठा था। छत गिरने के बाद गरीब किसान बेसहारा और बेछत हो गया। जिसके उपरांत पीड़ित गरीब किसान ने सरकार से सहायता की गुहार लगाई है।