पलवल के खंड हसनपुर के निकटवर्ती गांव काशीपुरा निवासी रोहतास की पलवल जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। रोहताश स्थित पर्वतीय कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था जहां पर तीन -दिन पूर्व सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला था। जिसे उपचार के लिए उसकी मां गत दिवश नागरिक अस्पताल लेकर आई थी। बुजुर्ग मन बताया कि वह कभी तो कह रहा था