बबेरू कस्बे के औगासी रोड दशहरा मैदान के पास रविवार की शाम साइकिल सवार वृद्ध अपने घर जा था तभी वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। और मौके से फरार हो गया जिससे साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया,राहगीरो के द्वारा सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है घायल बाइक सवार रामफल 65 वर्ष निवासी बबेरू का बताया गया।