कुक्षी नगर के नरिमन पॉइंट पर शुक्रवार शाम 5 बजे विधुत डीपी से 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिर गया इस दौरान विधुत तार के करंट की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय महिला घायल हो गई लोगों के द्वारा इसकी सूचना 108 वाहन को दी गई जिस 108 वाहन के ईमटी प्रताप सिंह जामोद ईमटी अनिल भगोले के द्वारा स्वास्थ्य उपचार को लेकर सिविल अस्पताल कुक्षी पहुंचाया गया।