मांझा जमथरा में एसटीपी प्लांट के सामने नदी किनारे सरकारी जमीन से बिना अनुमति और मिट्टी परमिट के अवैध खनन जोरों पर है। खनन माफिया दिन-दहाड़े मिट्टी निकालकर लक्ष्मण पथ पर बांध के भीतर डाल रहे हैं। ठेकेदार इस मिट्टी के लिए बाद में संबंधित विभाग से करोड़ों रुपये वसूल लेते हैं, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है।