चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे पांच पर दत्यार के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक केबिन में ही फंसा रह गया। स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-कैसे कर केबिन से चालक को निकाला। टक्कर के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। वहीं, एंबुलेंस की सहायता से ट्रक चालक को तुरंत ईएसआई अस्पताल ले जाया गया।