अनंत चतुर्दशी पर्व कल शनिवार 6 सितंबर को मनाया जाएगा। आज शुक्रवार शाम 6 बजे के लगभग कल रतलाम शहर में 12 से ज्यादा झिलमिल झांकियों का कारवां निकलेगा। इनमें अलग-अलग व्यायामशाला के 7 हजार से अधिक पहलवान हैरत अंगेज करतब दिखाएंगे। साथ ही क्रेन के ऊपर 50 से 100 फीट की ऊंचाई पर कलाकार मलखंभ के करतब दिखाएंगे। इसकी एक माह से तैयारियां चल रही हैं।शस्त्र कला, मलखंभ ।