बुधवार शाम लगभग 7 बजे देहात थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंगपुर निवासी पूरन पिता कुंजीलाल चढ़ार ने रिपोर्ट लिखाई कि मंगलवार शाम लगभग 7.00 बजे उसकी बड़ी बहू कंचन पति राजेश चढ़ार शौच का कहकर खेतों की ओर लोटा लेकर गई थी जब बहुत देर तक नहीं लौटी तब तलाश किया,आसपास सभी जगह गांव में और रिश्तेदारों में भी तलाश किया लेकिन नहीं मिली तब थाने में रिपोर्ट लिखाई।