वजीरगंज थानाक्षेत्र के अयोध्या गोंडा मार्ग पर डुमरियाडीह कस्बे में सोमवार देर शाम उत्तराखंड परिवहन बस की चपेट में आकर 11 वर्षीय सायकिल सवार किशोर प्रियांशु गुप्ता पुत्र बृजकिशोर गुप्ता निवासी गोपालनगर थाना बिधनू जिला कानपुर नगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि साथी किशोर अंकुर वर्मा पुत्र रामशंकर वर्मा निवासी बख्शीभारी थाना छपिया गम्भीररुप से घायल हुआ।