शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की पंचमी तिथि पर मां की विशेष महा आरती की गई जिसमें कालिका माता गरबा मंडल द्वारा भव्य आतिशबाजी मंदिर प्रांगण में की गई। कालिका माता गरबा मंडल द्वारा कालिका माता गरबा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह चौहान ( बल्लु )के दिशा-निर्देश में गरबा आयोजन किया गया। इस महोत्सव में स्थानीय राजपुत समाजजन के द्वारा विशेष व्यवस्था की जाती है।