हाथरस की कोतवाली सासनी पर वर्ष 2019 में लल्ला उर्फ राघवेंद्र पुत्र रामवीर सिंह व रामवीर पुत्र कल्यान सिंह और राधाबल्लभ पुत्र कल्यान सिंह निवासीगण गांव बाँधनू के विरुद्ध मारपीट व पोक्सो एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया था, अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपियों के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।