कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने सेईबांध का दौरा कर जवाई बांध के लिए छोड़े जारहे पानी का लिया जाएगा मेवाड़ा ने रविवार शाम करीब 5 बजे जानकारी देते हुए बताया पूर्व गहलोत सरकार ने सेई बांध की सुरंग को चौड़ीकरण करने के लिए 100 करोड़ स्वीकृत किए थे जिसका फायदा आज इस क्षेत्र के किसानों को मिल रहा है, सेईबांध से पानी की आवक वरदान साबित हो रही।