नेताओं के वादे निकले खोखले, अमरपुर अब भी रेल से महरूम सांसद-विधायक मौन साधे हुए हैं अमरपुर के लोग हैं निराश हाथ पे रखे बैठे हैं।करीब 20 साल बाद भी अमरपुर रेल परियोजना अधर में लटकी है। 2000-01 में दिग्विजय सिंह ने सुल्तानगंज–अमरपुर–शंभूगंज होते हुए देवघर तक 59 किमी रेल लाइन का सपना दिखाया था। बजट और जमीन अधिग्रहण के बाद भी ट्रेन आज तक पटरियों पर नहीं चढ़ी।