बरुआसागर थाना क्षेत्र के बेतवा नदी पुल के पास झांसी-खजुराहो हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। जयपुर से बागेश्वर धाम जा रही सवारियों से भरी एक प्राइवेट स्लीपर बस अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना होते ही बस में चीख पुकार के बाद भगदड़ मच गई। बस में उस समय 9 सवारियां सवार थीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।