शामगढ़ तहसील के गुराडिया माता ग्राम पंचायत की गौशाला में तीन मृत गायों की जानकारी मिली। जानकारी अनुसार मृत गायों को गौशाला की बताई जा रही है ।वहीं दो मृत गायों को ट्रॉली में रखकर ले जाया जा रहा था। तो वही एक गाय को ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली में बांधकर घसीटते हुए ले जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ । नजर आ रहा है निर्दयतापुर्वक घसीटते हुए ।