आज शनिवार रात्रि करीब 10:00 बजे संभल में दूल्हा को शराब पीकर ससुराल बारात लेकर जाना पड़ा महंगा,गांव में दूल्हा पहुंचने पर शराब के नशे में नजर आया,बारात चढ़ात के समय शराब पीने की खुली पोल,दरबाजे पर दूल्हा पहुँचा दुल्हन ने शादी रचाने से किया इंकार,दूल्हा पक्ष मे मचा हड़कंप करने लगे मान मनोबल,किसी भी कीमत पर दुल्हन पक्ष शादी करने को तैयार नहीं,मामला पहुंचा कोतवाली